सीकर। राजस्थान में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने सीकर जिले में फतेहपुर तहसील के उदनसर पटवार हल्का की पटवारी निकिता कुमारी को बुधवार को एक मामले में तीन हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया।
ब्यूरो के महानिदेशक डा रवि प्रकाश मेहरड़ा ने बताया कि एसीबी की सीकर इकाई को परिवादी द्वारा शिकायत दी गई कि विरासत के आधार पर नामांतरण खोलने की एवज में आरोपी पटवारी निकता कुमारी द्वारा उनसे तीन हजार रुपए की रिश्वत मांगी जा रही है।
इस पर एसीबी टीम ने शिकायत का सत्यापन करने के बाद आरोपी निकिता कुमारी को परिवादी से तीन हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। एसीबी के उपमहानिरीक्षक रणधीर सिंह के सुपरविजन में आरोपी से पूछताछ तथा कार्यवाही जारी हैं।
बताया जा रहा हे कि गिरफ्तार पटवारी निकिता झुंझुनूं जिले के देव रोड ग्राम के पास की रहने वाली है। तीन दिवस पहले ही छुट्टी लेकर अपने गांव गई थी। क्योंकि तीन रोज पहले ही पटवारी निकिता की सगाई की रस्म हुई थी।
डा मेहरड़ा ने प्रदेशवासियों से अपील की है कि उन्हें एसीबी की टोल फ्री हेल्प लाईन नम्बर 1064 पर संपर्क कर भ्रटाचार के विरुद्ध अभियान में अपना महत्वपूर्ण योगदान देना चाहिए। एसीबी वैध कार्य को कराने में पूरी मदद करेगी।