अजमेर। राजस्थान में अजमेर जिले के बांदरसिंदरी थाना क्षेत्र में एक निजी बस के पलट जाने से लगभग दस यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए।
किशनगढ़ के मदनगंज थाना प्रभारी घनश्याम सिंह के अनुसार श्रीनाथ ट्रेवल्स की बस अहमदाबाद से कानपुर जा रही थी कि बांदरसिंदरी क्षेत्र में बुधवार देर रात अनियंत्रित होकर पलट गई। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने कई घायलों को किशनगढ़ के राजकीय यज्ञनारायण अस्पताल लाया गया। हादसे में घायल करीब 30 यात्रियों को प्राथमिक उपचार देकर चिकित्सकों की राय के बाद छुट्टी दे दी गई।
थाना प्रभारी ने बताया कि हादसे का शिकार हुई बस श्रीनाथ ट्रैवल्स की है जो अहमदाबाद से कानपुर की ओर जा रही थी। बस में सवार 9 लोगों की हालत गंभीर होने पर अजमेर के जवाहरलाल नेहरू अस्पताल में शिफ्ट किया गया है। शेष सकुशल यात्रियों को दूसरी बस से कानपुर के लिए रवाना किया गया।
हादसे में ये हुए घायल
अहमदाबाद निवासी सुथार मोहन (24) पुत्र वीरेंद्र भाई, रायबरेली यूपी निवासी रामबहादुर (40) पुत्र शिव मोहन, भिंड एमपी निवासी रश्मि (30) पत्नी सोनू, यूपी निवासी बलराम (60) पुत्र लालू, भिंड एमपी निवासी प्रदीप कुमार (24) पुत्र सुरेश भाई, इटावा यूपी निवासी कल्पना (22) पत्नी आकाश, मुरैना एमपी निवासी लक्ष्मण (30) पुत्र रामसहाय, भिंड एमपी निवासी वर्षा (15) पुत्र सुरेश, महू एमपी निवासी शिवम विश्वकर्मा (21) पुत्र बालकिशन, इटावा यूपी निवासी अवनीश राजावत (24) पुत्र मंगलसिंह, भिंड एमपी निवासी अनिता (24) पत्नी सूरज भाई उसकी 3 साल की बेटी हिमांशी और 6 माह की बेटी, बांदा यूपी निवासी रमेश सिंह (35) पुत्र शिवपूजन सिंह, जालौन यूपी निवासी जय कंवर (60) पत्नी रामस्वरूप, रायबरेली यूपी निवासी शशि (35) पत्नी रामबहादुर, रायबरेली यूपी निवासी शिवा सिंह (21) पुत्र हरिनारायण, ओरेया यूपी निवासी रोहित पुत्र मुख्तियार, फिरोजाबाद निवासी रिंकू (24) पुत्र अवधेश यादव, नरोडा अहमदाबाद निवासी वर्षीय रेनू (39) पुत्र शिवाधार, मिर्जापुर यूपी निवासी मुस्कान (18) पत्नी शिराज, कानपुर निवासी सुरेंद्र सिंह (23) पुत्र सूरजपाल नायक, फहतपुर यूपी निवासी शिव किशोर (25) पुत्र शिवराम रेदास, औरैया यूपी निवासी हरी बाबू (23) पुत्र चरण सिंह राजपूत, रायबरेली यूपी निवासी देवी शंकर (18) पुत्र राम रावत, महाराज गंज यूपी निवासी मोहम्मद अख्तर (21), जालौन यूपी निवासी देवेंद्र (36) पुत्र रामस्वरूप तेली घायल हुए हैं।