श्री बदरीनाथ धाम। उत्तराखंड स्थित विश्व प्रसिद्ध श्री बदरीनाथ धाम के कपाट रविवार यानी 12 मई को सुबह छह बजे ग्रीष्मकालीन दर्शनार्थ श्रद्धालुओं के लिए खुल जाएंगे।
इससे पूर्व, राज्य के अन्य तीन धाम श्री केदारनाथ, श्री गंगोत्री, श्री यमुनोत्री के कपाट बीते शुक्रवार, अक्षय तृतीया, 10 मई को खुल चुके हैं। बदरी नाथ के कपाट खुलने की श्री बदरीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति (बीकेटीसी) द्वारा सभी तैयारियां पूर्ण की जा चुकी है। इसके लिए मंदिर को श्री बदरीनाथ पुष्प सेवा समिति, ऋषिकेश के सहयोग से पुष्पों से भब्य रूप से सजाया जा रहा है। रात्रि तक मंदिर को सजाने का कार्य चलता रहेगा।
इतना ही नहीं, बड़ी संख्या में तीर्थयात्री श्री बदरीनाथ धाम पहुंच गए है और यह क्रम जारी है। दानीदाताओं द्वारा जगह-जगह भोजन के भंडारे आयोजित हो रहे है। यहां मौसम सर्द है। दूर पर्वतों पर बर्फ साफ नजर आ रही है लेकिन मंदिर के आसपास एवं सड़क की बर्फ गल चुकी है। दिन में धूप लगी हुई है।
बीकेटीसी अध्यक्ष अजेंद्र अजय, उपाध्यक्ष किशोर पंवार सहित मुख्य कार्याधिकारी योगेंद्र सिंह ने आज धाम में यात्रा एवं मंदिर दर्शन व्यवस्था के लिए मंदिर कर्मचारियों को व्यापक दिशा निर्देश दिए।
इस अवसर पर प्रभारी अधिकारी अनिल ध्यानी, मंदिर अधिकारी राजेंद्र चौहान, प्रशासनिक अधिकारी कुलदीप भट्ट, विवेक थपलियाल अवर अभियंता गिरीश रावत, जगमोहन बर्त्वाल, लेखाकार भूपेंद्र रावत, मीडिया प्रभारी डा. हरीश गौड़, प्रबंधक अजय सती, भागवत मेहता, अनसुइया नौटियाल, योगंबर नेगी, हरीश जोशी, सत्येंद्र झिंक्वाण सहित अधिकारी व कर्मचारी भी मौजूद रहे।