अजमेर। राजस्थान में अजमेर जिले के किशनगढ़ हवाईअड्डे पर पायलट बनने का प्रशिक्षण शुरू हो गया है। प्रशिक्षण देने के लिए अमरीका से दो विशेष विमान सिक्स पाइपर एवं आर्चर डीएक्स अहमदाबाद के रास्ते किशनगढ़ हवाईअड्डे पर पहुंच गए हैं, जहां वाटर कैनन सैल्यूट के जरिये हवाईअड्डे पर स्वागत किया गया।
किशनगढ़ हवाईअड्डे पर फ्लाइंग इंस्टिट्यूट अव्याना एविएशन में विद्यार्थीयों को पायलट का प्रशिक्षण दिया जाएगा। हवाई सेवा के दक्ष प्रशिक्षक विद्यार्थियों को एयरक्राफ्ट उड़ने का प्रशिक्षण प्रदान करेंगे।
पायलट विद्यार्थियों के अभिभावक इस ऐतिहासिक क्षण को देखने के लिए किशनगढ़ एयरपोर्ट विमान के साथ सेल्फी भी ली। अभिभावकों की उत्सुकता को देखते हुए फोटो सेशन भी कराया गया।
इस मौके पर फ्लाइंग इंस्टीट्यूट अव्याना एविएशन के डायरेक्टर शार्दूल सेठ, भारवि भारद्वाज ने परिवार के साथ विधिवत पूजा-अर्चना की। किशनगढ़ हवाईअड्डे के निदेशक बीएल मीणा सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।
उल्लेखनीय है कि देश के विभिन्न राज्यों से किशनगढ़ पहुंचे विद्यार्थी करीब 10 माह में पायलट बनने का प्रशिक्षण लेकर विमान उड़ाने में निपुणता हासिल करेंगे।