केजरीवाल के आवास पर मारपीट, मालीवाल पहुंची थाने, बिन शिकायत दर्ज कराए लौटी

नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस ने सोमवार को कहा कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास में मारपीट के संबंध में पुलिस को फ़ोन पर शिकायत करने के बाद आम आदमी पार्टी की सांसद स्वाति मालीवाल सिविल लाइन्स थाना आई, लेकिन उन्होंने कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई।

उत्तरी दिल्ली के पुलिस उपायुक्त मनोज कुमार मीना ने कहा कि पुलिस को सुबह 9:34 बजे एक पीसीआर कॉल मिली, जिसमें कॉल करने वाले ने कहा कि उसके साथ मुख्यमंत्री आवास के अंदर मारपीट की गई है। उसके बाद स्थानीय पुलिस और थाना प्रभारी मौक़े पर पहुंचे। कुछ समय बाद, सांसद स्वाति मालीवाल सिविल लाइन्स थाना आईं। इस मामले में उनकी ओर से कोई शिकायत नहीं दी गई है।

पुलिस ने अभी तक मुख्यमंत्री आवास के अंदर मारपीट की शिकायत करने वाले की पहचान की पुष्टि नहीं की है। इस मामले में स्वाति मालीवाल से फ़ोन पर संपर्क किया गया लेकिन कोई जवाब नहीं मिला है। आम आदमी पार्टी की तरफ़ से भी फ़िलहाल कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली है।

महिला आयोग ने मालीवाल के मामले पर दिल्ली पुलिस से मांगी रिपोर्ट

राष्ट्रीय महिला आयोग ने राज्य सभा सांसद और आम आदमी पार्टी की नेता स्वाती मालीवाल के साथ दिल्ली में मुख्यमंत्री आवास पर कथित मारपीट पर कार्रवाई की मांग की है।

महिला आयोग ने सोमवार को यहां बताया कि आयोग ने दिल्ली पुलिस से इस मामले की जांच के लिए जांच दल भेजने की मांग की है। आयोग ने कहा कि इस मामले में न्याय किया जाना चाहिये और दोषियों को न्याय के समक्ष लाया जाना चाहिए।

आयोग ने कहा है कि दिल्ली पुलिस को इस संबंध में एक पत्र भेजा जा रहा है, जिसमें तीन दिन के भीतर कार्रवाई रिपोर्ट मांगी गई है। इससे पहले दिल्ली पुलिस ने बताया कि सुबह मुख्यमंत्री आवास से किसी महिला के साथ मारपीट करने के दो फोन मिले और बाद में मालीवाल स्वयं थाने आई, लेकिन उन्होंने इस संबंध में कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई।