नई दिल्ली। राष्ट्रीय महिला आयोग ने राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल के साथ मारपीट करने के मामले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के निजी सचिव बिभव कुमार को तलब किया है।
महिला आयोग ने बृहस्पतिवार को बिभव कुमार के कार्यालय को भेजे एक पत्र में उन्हें 17 मई , सुबह 11 बजे आयोग के समक्ष पेश होने काे कहा है। आयाेग ने कहा है कि अगर निर्धारित समय पर वह आयोग के समक्ष पेश होने में विफल रहते हैं तो प्रावधानों के अनुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी।
आयोग में अवर सचिव शालिनी रस्तोगी ने पत्र में कहा है कि आयोग ने मालीवाल के साथ मारपीट के समाचारों पर स्वत: संज्ञान लिया है। आयोग के कहा है कि समाचारों के अनुसार राज्यसभा सांसद एवं दिल्ली महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष स्वाति मालीवाल के साथ दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के निजी सचिव बिभव कुमार ने हिंसक हमला किया है।
मालीवाल के साथ पिछले दिनों मुख्यमंत्री के आवास पर उनके निजी सचिव ने मारपीट की थी जिसके कारण दिल्ली पुलिस को फाेन भी किया गया था। इसके बाद मालीवाल थाने गई लेकिन बिना को शिकायत दर्ज कराये लौट गई।