चित्तौड़गढ़। राजस्थान में चित्तौड़गढ़ जिले के मंगलवाड़ थाना क्षेत्र के एक गांव में नशे में धुत पिता ने अपनी ही आठ वर्षीय पुत्री की गर्दन मरोड़कर हत्या कर दी।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि आज सुबह क्षेत्र के संगेसरा गांव में एक बालिका की संदिग्धावस्था में मौत हो जाने एवं गुपचुप अंतिम संस्कार करने की सूचना मिलने पर सूरजमल भील नामक व्यक्ति के घर पर पुलिस पहुंची। उस समय उसकी पुत्री आठ वर्षीय राधा भील को अंतिम संस्कार के लिए ले जाया जा रहा था।
पुलिस ने शव कब्जे में लिया, तो बालिका की गर्दन टूटकर लटकी थी। पूछताछ में बालिका का पिता पुलिस को गुमराह कर रहा था, लेकिन ग्रामीणों ने रात को इसके घर झगड़ा होने की बात कही, तो उसे हिरासत में ले लिया। शव पोस्टमार्टम करवाया गया, तो चिकित्सकों ने प्राथमिक जांच में गर्दन टूटने से मौत बताया।
पुलिस की सख्ती से पूछताछ में सूरजमल ने अपनी ही पुत्री की हत्या करना स्वीकार कर लिया। बताया जाता है कि आरोपी आपराधिक प्रवृत्ति का होकर नशे का आदी हैं और इसकी पत्नी भी पिछले छह माह से लापता है। पुलिस हत्या का प्रकरण दर्ज कर जांच रही है।
साढ़े सात क्विंटल डोडा पोस्त बरामद
चित्तौड़गढ़ जिले के भदेसर थाना क्षेत्र में पुलिस ने गुरुवार को 761 किलोग्राम डोडा पोस्त बरामद करके एक आरोपी को गिरफ्तार किया। पुुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने बताया कि पुलिस दल के तेजपुरिया मोड़ पर नाकाबंदी करके निकुम्भ की ओर से आ रही एक पिकअप को रोककर उसकी तलाशी लेने पर उसमें 38 थैले बरामद हुए जिसमें 761 किलोग्राम डोडा पोस्त मिला। पुलिस ने चालक उदयलाल खटीक को मादक पदार्थ निरोधक अधिनियम के तहत गिरफ्तार कर लिया।