टोंक में महिला थाने का सहायक उप निरीक्षक 15000 रुपए रिश्वत लेते अरेस्ट

टोंक/कोटा। राजस्थान में कोटा से गई भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने शुक्रवार को टोंक के महिला थाने में तैनात में सहायक उप निरीक्षक शंकरलाल को 15 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया।

मिली जानकारी के अनुसार टोंक जिले के एक व्यक्ति के खिलाफ उनकी पत्नी ने टोंक महिला थाने में उनके और उनके परिवार के खिलाफ एक परिवाद दिया है, जिसकी जांच सहायक उप निरीक्षक (एएसआई) शंकर लाल कर रहा था, जिसके निस्तानांतरण के लिए वह परिवादी से 20 हजार रुपए की रिश्वत मांग रहा है जिसमें बाद में सौदा 15 हजार रुपए में तय हुआ।

इस मामले में शिकायत के बाद एसीबी ने सत्यापन कराया तो सही पाए जाने पर कोटा से गई ब्यूरो की टीम ने शुक्रवार को परिवादी को रिश्वत की राशि देकर महिला थाने भेजा, जहां एएसआई शंकर लाल के रिश्वत की राशि लेते ही ब्यूरो की टीम ने उसे गिरफ्तार कर लिया। बाद में उसके घर पर भी एसीबी की टीम ने तलाशी की कार्रवाई शुरू की है।

डूंगरपुर जिले में पुलिस कांस्टेबल 15 हजार रुपए की रिश्वत लेते अरेस्ट