नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी ने सांसद स्वाति मालीवाल के आरोपों को झूठा करार देते हुए शनिवार को कहा कि जांच एजेंसियों के दवाब में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के निजी सहायक बिभव कुमार पर आरोप लगाए गए हैं जो एक बड़ी साज़िश का हिस्सा है।
आप नेता एवं दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी ने आज संवाददाता सम्मेलन में कहा कि मुख्यमंत्री आवास के आए वीडियो ने साफ़ कर दिया कि मालीवाल ने जो आरोप लगाए हैं उनमें कोई सच्चाई नहीं है। वीडियो में वह आराम से सोफ़े पर बैठी हैं और सुरक्षा कर्मियों को धमका रही हैं तथा बिभव कुमार के लिए अपशब्दों का इस्तेमाल कर रही हैं।
आतिशी ने कहा कि मुख्यमंत्री आवास के गेट का आज एक सीसीटीवी फ़ुटेज आया है जिसमें मालीवाल सारे आरोप झूठे साबित हो रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया था कि उनको बुरी तरह से पीटा गया, उनके कपड़े फाड़ दिए गए लेकिन गेट से बाहर वह तेज़ी से निकल रही हैं। इस फ़ुटेज को देखकर नहीं लगता कि वह लंगड़ाकर चल रही है।
आप नेता ने कहा कि मालीवाल के झूठे आरोपों से साबित हो रहा है कि यह किसी बड़ी साज़िश का हिस्सा है जो अरविंद केजरीवाल के ख़िलाफ़ रचा जा रहा है।
उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी का काम करने का यही तरीका है कि एजेंसियों के माध्यम से नेताओं को ब्लैकमेल करना और उसे भाजपा में शामिल कराना है। स्वाति मालीवाल के मामले में भी यही लगता है क्योंकि उनके ऊपर भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो का केस चल रहा है। दिल्ली महिला आयोग में अवैध भर्ती का केस उन पर चल रहा है जिसमें सजा तय होना बाक़ी है।इसी केस को आधार बनाकर सुश्री मालीवाल पर दवाब बनाया जा रहा है।
आप नेता एवं दिल्ली सरकार में मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा कि जब कोई महिला इस तरह के आरोप लगाती है तो लगता है कि उनकी बातों में सच्चाई होगी। हमें भी स्वाति मालीवाल के मामले में यही लगा था, लेकिन जब कल मुख्यमंत्री आवास के ड्राइंग रूम का वीडियो समाने आया, उसमें कुछ अलग ही दिख रहा है।
उन्होंने कहा कि वीडियो में मालीवाल दिल्ली पुलिस के अधिकारियों को ही धमकाते हुए दिख रही हैं। वह जो मारपीट और कपड़े फाड़े जाने का आरोप लगा रही हैं, उस वीडियो में ऐसा कुछ नहीं दिख रहा। वह तो आराम से बैठी हुई हैं।
आप नेता ने कहा कि एसीबी ने मालीवाल पर केस किया हुआ है और उसमें अभी फ़ैसला आना बाक़ी है। भाजपा के वरिष्ठ नेता भी स्वाति मलीवाल के सम्पर्क में हैं।