बेंगलूरु। विभिन्न आरोपों में जेल में बंद भारतीय जनता पार्टी नेता जी देवराजेगौड़ा ने सनसनीखेज आरोप लगाते हुए कहा है कि राज्य के उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने उन्हें जनता दल-सेक्युलर के प्रदेश अध्यक्ष एचडी कुमारस्वामी पर हासन से सांसद प्रज्वल रेवन्ना से जुड़े कथित यौन उत्पीड़न का वीडियो पेन ड्राइव लीक करने का आरोप लगाने के लिए 100 करोड़ रुपए की पेशकश की थी।
भाजपा नेता ने शिवकुमार पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रतिष्ठा धूमिल करने और कुमारस्वामी को बदनाम करने का प्रयास करने का आरोप लगाया। देवराजेगौड़ा ने शुक्रवार की देर रात अपनी जमानत याचिका पर सुनवाई के बाद हासन में संवाददाताओं से कहा कि उन्होंने (शिवकुमार) मुझे 100 करोड़ रुपए का प्रस्ताव ही नहीं, बल्कि बेंगलूरु के बॉरिंग क्लब में कमरा 110 के लिए पांच करोड़ रुपए की अग्रिम राशि भी भेजी।
भाजपा नेता ने कहा कि उन्होंने रिश्वत की पेशकश को अस्वीकार कर दिया और इसके कारण उन्हें कई कानूनी परेशानियों का सामना करना पड़ा। उन्होंने कहा कि चूंकि मैंने उनके साथ सहयोग करने से इनकार कर दिया, इसलिए उन्होंने मुझे पहले अत्याचार के मामले में, फिर यौन उत्पीड़न के मामले में और अंत में दुष्कर्म के मामले में फंसाया। अपने दावों को साबित करने के लिए सबूत होने पर जोर देते हुए उन्होंने कहा कि मेरे रिहा होते ही सरकार गिर जाएगी।