अजमेर। राजस्थान में अजमेर के क्लाक टावर थाना क्षेत्र में आनलाईन गैमिंग एप के जरिए महिला से करोड़ों की ठगी के आरोप में गिरफ्तार कथित तांत्रिक को दो दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया हैं।
अजमेर पुलिस अधीक्षक देवेंद्र कुमार विश्नोई ने पत्रकारों को बताया कि पुलिस ने आरोपी ने शनिवार को न्यायालय में पेश किया गया जहां उसे पुलिस हिरासत में भेज दिया गया। विश्नोई ने बताया कि 13 मई को पीड़िता पायल गुरनानी (41) ने करोड़ों की धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया था। इस पर पुलिस ने आरोपी तारागढ़ निवासी खादिम मशीयत हुसैन को गिरफ्तार करके उससे 160 ग्राम सोने के आभूषण एवं सिक्के बरामद किए।
उन्होंने बताया कि आरोपी ने महिला को तंत्र विद्या के जरिए करोड़ों रुपए पाने का प्रलोभन देकर बैंक लाॅकर से उसके गहने निकलवा लिए और मोबाइल गेमिंग एप में लगाकर ठगी को अंजाम दिया। पीड़िता को कुुुुछ नहीं मिलने पर ठगी का एहसास हुआ तो उसने मामला दर्ज कराया।