अहमदाबाद। गुजरात में अहमदाबाद हवाई अड्डे पर सोमवार को चार आतंकवादियों को गिरफ्तार किया गया।
एटीएस सूत्रों ने सोमवार को बताया कि अहमदाबाद हवाई अड्डे से चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। बताया जा रहा है कि पकड़े गए चारों इस्लामिक स्टेट के आतंकवादी और श्रीलंका के नागरिक हैं। पकड़े गए लोगों से विस्तृत पूछताछ की जा रही है।