अजमेर। राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी के अजमेर शहर अध्यक्ष रमेश सोनी ने वामपंथियों एवं कांग्रेस पर धर्म के नाम पर देश की एकता और अखंडता को तोड़ने का प्रयास किए जाने का आरोप लगाया है।
राजस्थान भाजपा नेतृत्व के निर्देश पर राज्य के सभी जिलों में प्रेस वार्ता आयोजन के तहत अजमेर में अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) मोर्चा की ओर से आयोजित पत्रकार वार्ता में सोनी ने सोमवार को यहां ओबीसी आरक्षण पर पश्चिम बंगाल में कलकत्ता हाईकोर्ट के फैसले का स्वागत किया गया।
सोनी ने कहा कि संविधान में आरक्षण के प्रति मूल भावना पिछड़ी जातियों का उत्थान रहा है, लेकिन बंगाल में वोट बैंक के लिए एक जाति विशेष को आरक्षण का लाभ देने की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के प्रयास को कानून का झटका लगा है। उन्होंने बनर्जी को आड़े हाथों लेते हुये कहा कि जब बंगाल उच्च न्यायालय के रद्द करने का फैसला सामने है, तो वे इसे मानने से इन्कार कर रही है। क्या वे देश के कानून से ऊपर हो गई?
उन्होंने कहा कि आरक्षण के माध्यम से वोट बैंक साधने की उनकी मंशा भाजपा कभी पूरी नहीं होने देगी। भाजपा कलकत्ता उच्च न्यायालय के फैसले का स्वागत करती है।
इस अवसर पर भाजपा ओबीसी मोर्चा अजमेर इकाई के जिलाध्यक्ष महेंद्र रावत ने भी उच्च न्यायालय के फैसले का स्वागत करते हुए कहा कि बंगाल में बनर्जी की गलत नीतियों की वजह से मूल ओबीसी वर्ग को आरक्षण का लाभ नहीं मिल पा रहा है।