राजस्थान में एक जून से लू में राहत मिलने की संभावना

जयपुर। राजस्थान में प्रचंड गर्मी एवं लू का दौर जारी है और एक जून से लू में राहत मिलने की प्रबल संभावना है।

जयपुर मौसम केन्द्र के अनुसार बुधवार को भी प्रचंड गर्मी एवं लू का दौर जारी रहा हालांकि अनेक स्थानों पर अधिकतम तापमान में एक से तीन डिग्री सेल्सियस गिरावट दर्ज की गई लेकिन तेज गर्मी एवं लू से कोई राहत महसूस नहीं की गई और लोग परेशान रहे।

राज्य के कुछ भागों में आगामी 48 घंटों के लिए भीषण लू के लिए रेड एवं आरेंज अलर्ट जारी किया गया है जबकि 31 मई से लू की तीव्रता एवं क्षेत्र में कमी होने की प्रबल संभावना है।

राज्य में सर्वाधिक अधिकतम तापमान 48.2 डिग्री सेल्सियस पिलानी में दर्ज किया गया जबकि चूरू में 47.7, अलवर में 47.5, वनस्थली में 47.2, फलोदी में 47, गंगानगर में 46.9, बीकानेर में 46.2, जोधपुर में 46 एवं बाड़मेर में 42.2 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान रहा।

राजधानी जयपुर में अधिकतम तापमान 46 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। मौसम विभाग के अनुसार 31 मई से दो जून तक जयपुर, बीकानेर एवं भरतपुर संभाग के कुछ भागों में आंधी बारिश की प्रबल संभावना है।