अजमेर। राजस्थान में अजमेर शहर जिला भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष रमेश सोनी ने पुलिस अधीक्षक देवेंद्र विश्नोई से मुलाकात कर स्कूली छात्रा के साथ दुष्कर्म एवं ब्लैकमेल प्रकरण की जांच विशेष जांच दल (एसआईटी) से कराने की मांग की है।
शहर अध्यक्ष सोनी ने सोमवार को यहां पुलिस अधीक्षक से मुलाकात कर संगठन की ओर से ज्ञापन सौंपा। उन्होंने इसे 1992 के बहुचर्चित ब्लैकमेल कांड की तर्ज पर होने की आशंका जताते हुए इसकी जांच पुलिस की एसआईटी से कराए जाने की मांग की।
उन्होंने ज्ञापन में पुष्कर घाटी के नौसर क्षेत्र में नगर परिषद की बिना अनुमति के संचालित कैफेटेरिया एवं रेस्टोरेंट की जांच कराने के अलावा इस कांड में संलिप्त दोषियों के परिजनों की सम्पत्तियों को भी नष्ट कर समाज में बड़ा संदेश दिए जाने की मांग की है ताकि अपराधियों में पुलिस और कानून का खौफ बना रहे।
उल्लेखनीय है कि अजमेर के क्रिश्चियनगंज थाना क्षेत्र में स्कूली छात्रा के साथ दुष्कर्म और ब्लैकमेल करने का मामला सामने आने पर पुलिस ने दो आरोपी इरफान (19) तथा अरबाज खान (23) को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही पुलिस अन्य संलिप्त लोगों की जानकारी जुटा रही है।
इस ब्लैकमेल कांड को 1992 के छाया चित्र ब्लैकमेल कांड की तर्ज पर होना माना जाकर अजमेर शहर के हिन्दूवादी लोग आक्रोश में है। मीडिया में भी मामला छाया है। पुलिस अधीक्षक ने स्वयं दो दिन पूर्व पत्रकार वार्ता कर इस कांड की जानकारी दी थी। वे भी इसे गम्भीर अपराध मानकर जांच को आगे बढ़ा रहे हैं।
अजमेर में नहीं होने दी जाएगी ब्लैकमेल कांड की पुनरावृत्ति
विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने अजमेर में नाबालिग स्कूली छात्रा से सामूहिक दुष्कर्म, ब्लैकमेल और अन्य अपराधों को गंभीरता से लेते हुए अजमेर पुलिस अधीक्षक सहित पुलिस के आला अधिकारियों से इस संबंध में बात कर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। श्री देवनानी ने कहा कि दोषियों को सख्त सजा दिलाई जायेगी और जरूरत पड़ी तो दोषियों की सम्पत्ति पर बुलडोजर चलाने से भी परहेज नहीं किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि अजमेर में ब्लैकमेल काण्ड की पुनरावृत्ति नहीं होने दी जाएगी। अजमेर में हाल में सामने आए ब्लैकमेल और गैंगरेप काण्ड में पीड़िता को पूरा न्याय दिलाया जायेगा और आरोपी चाहे कितने भी प्रभावशाली हों, उन्हें बख्शा नहीं जाएगा। इस प्रकरण में त्वरित न्याय के लिए सरकार के स्तर पर हरसंभव सहायता दी जाएगी। जरूरत पड़ी तो दोषियों की सम्पत्ति पर बुलडोजर भी चलेंगे ताकि समाज में कोई और ऎसा करने की हिम्मत नहीं कर सके।
देवनानी ने इस संबंध में पुलिस अधीक्षक एवं अन्य आला अधिकारियों से बात की हैं। उन्होंने पुलिस अफसरों को निर्देश दिए कि पूरे प्रकरण की गंभीरता से जांच की जाए। पीड़िता के साथ अन्याय करने वाले सभी अपराधियों की तुरंत गिरफ्तारी जी जाए। इस अपराध में जो भी व्यक्ति लिप्त है, उसे गिरफ्तार किया जाए। उन्होंने अभिभावकों से भी अपील की कि बच्चों का विशेष ध्यान रखें। उनसे नियमित बातचीत एवं भावनात्मक सपोर्ट करें। बच्चे को यदि कोई असामाजिक तत्व परेशान कर रहा है तो तुरंत पुलिस को सूचित करें।