जयपुर। राजस्थान में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने कोटपुतली-बहरोड़ एवं प्रतापगढ़ जिले में सोमवार को दो पटवारियों को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया।
एसीबी के महानिदेशक डा रवि प्रकाश मेहरड़ा ने बताया कि कोटपुतली-बहरोड़ जिले के बानसूर तहसील के शाहपुरा पटवार हल्के के पटवारी अनिल कुमार यादव को रजिस्टर्ड हक त्याग का नामांतरण खोलने की एवज में दस हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया गया।
मेहरड़ा ने बताया कि एसीबी की अलवर प्रथम इकाई को परिवादी द्वारा शिकायत दी गई कि रजिस्टर्ड हक त्याग का नामांतरण खोलने की एवज में पटवारी दस हजार रुपए की रिश्वत मांग रहा है। इस पर ब्यूरो टीम ने शिकायत के सत्यापन के बाद आरोपी पटवारी अनिल कुमार यादव को परिवादी से दस हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।
उन्होंने बताया कि इसी तरह प्रतापगढ़ जिले में दलोट तहसील के निनोर पटवार हल्के के पटवारी मदन सिंह मोहिल को चार हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया।परिवादी ने एसीबी की प्रतापगढ़ इकाई को शिकायत की कि भूमि के सीमाज्ञान कार्य की एवज में पटवारी दस हजार रुपए की रिश्वत मांग रहा हैं। इस पर ब्यूरो टीम ने शिकायत का सत्यापन करने के बाद आरोपी पटवारी मोहिल को परिवादी से चार हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।