भरतपुर। राजस्थान में भरतपुर जिले के बयाना उप तहसील झील का बाड़ा में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने नायब तहसीलदार को 3500 रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमित सिंह ने सोमवार को बताया कि आरोपी नायब तहसीलदार बाल स्वरूप धाकड़ ने परिवादी से रजिस्ट्री करने की एवरेज में 3500 रुपए की रिश्वत मांगी थी।
उन्होंने बताया कि शिकायत के सत्यापन के बाद ब्यूरो के दल ने जाल बिछाकर बाल स्वरूप धाकड़ को परिवादी से 3500 रुपए रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया। उसके आवास की तलाशी ली जा रही है।
उदयपुर में 10000 रुपए की रिश्वत लेता सविना थाने का सिपाही अरेस्ट