वाराणसी से लगातार तीसरी बार जीते मोदी, जीत का अंतर घटा

वाराणसी/नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने उत्तर प्रदेश की वाराणसी सीट से लगातार तीसरी जीत दर्ज करते हुए अपने निकतटम प्रतिद्वंदी कांग्रेस के अजय राय को डेढ लाख से अधिक मतों से हराया है हालांकि इस बार उनकी जीत का अंतर काफी घट गया है।

निर्वाचन आयोग के अनुसार वाराणसी संसदीय सीट पर मोदी ने 6 लाख 12 हजार 970 मत हासिल कर राय को एक लाख 52 हजार 513 मतों से हराया। राय को 4 लाख 60 हजार 457 वोट मिले। बहुजन समाज पार्टी के अतहर जमाल लारी 33 हजार 766 मतों के साथ तीसरे स्थान पर रहे।

मोदी ने वाराणसी सीट पर 2019 के चुनाव में 6 लाख 74 हजार 664 मत हासिल कर कांग्रेस उम्मीदवार अजय राय को 4 लाख 79 हजार मतों से हराया था।

भाजपा इस बार भी वाराणसी से बड़ी जीत की उम्मीद कर रही थी, लेकिन कांग्रेस उम्मीदवार ने अच्छा प्रदर्शन करते हुए पार्टी की उम्मीदों पर पानी फेर दिया। वाराणसी की सीट को बेहद महत्वपूर्ण माना जाता है और इसका असर आस पास के संसदीय क्षेत्रों पर भी पड़ता है।

रूझानों में राजग को बहुमत, भाजपा को यूपी, राजस्थान और महाराष्ट्र में झटका

भाजपा के कार्यालय में मायूसी, कांग्रेस कार्यालय में उत्साह का माहौल

लोकसभा चुनाव परिणाम : यूपी में ‘राजग को बड़ा नुकसान, इंडिया गठबंधन’ ने दी कड़ी चुनौती