अजमेर। राजस्थान लोकसभा चुनाव में अजमेर संसदीय क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) उम्मीदवार भागीरथ चौधरी ने तीन लाख से अधिक मतों से जीत दर्ज की।
भागीरथ चौधरी ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस प्रत्याशी रामचंद्र चौधरी को तीन लाख 29 हजार 991 मतों से चुनाव हराया। भागीरथ चौधरी को सात लाख 47 हजार 462 मत मिले जबकि रामचंद्र को चार लाख 17 हजार 471 वोट मिले। भाजपा ने यह सीट बरकरार रखी।
रिटर्निंग ऑफिसर डॉ. भारती दीक्षित ने बताया कि बहुजन समाज पार्टी के रामदेव को 4944 मत मिले। इनमें से 4896 ईवीएम के तथा 48 डाकमत पत्र है। निर्दलीय सुरेन्द्र सिंह राणावत को 4373 मत प्राप्त हुए। इनमें से 4348 ईवीएम के तथा 25 डाकमत पत्र है। भारतीय युवा जन एकता पार्टी के मुकेश गैना को 3196 मत मिले। इनमें से 3187 ईवीएम के तथा 9 डाकमत पत्र है। आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) के जितेन्द्र बोयत को 2633 मत मिले। इनमें से 2608 ईवीएम के तथा 25 डाकमत पत्र है। निर्दलीय सत्यनारायण माली को 2420 मत मिले। इनमें से 2409 ईवीएम के तथा 11 डाकमत पत्र है। निर्दलीय विश्राम बाबू को 1524 मत मिले। इनमें से 1517 ईवीएम के तथा 7 डाकमत पत्र है। नेशनल फ्यूचर पार्टी के शहाबुद्दीन को 1197 मत मिले। इनमें से 1190 ईवीएम के तथा 7 डाकमत पत्र है। निर्दलीय प्रेमलता को 1155 मत मिले। इनमें से 988 ईवीएम के तथा 167 डाकमत पत्र है। निर्दलीय युसूफ को 1000 मत मिले। इनमें से 988 ईवीएम के तथा 12 डाकमत पत्र है। निर्दलीय भंवर लाल सोनी को 938 मत मिले। इनमें से 868 ईवीएम के तथा 70 डाकमत पत्र है। अखिल भारतीय आमजन पार्टी के रामलाल को 818 मत मिले। इनमें से 807 ईवीएम के तथा 11 डाकमत पत्र है। निर्दलीय दयामोहन गर्ग को 646 मत मिले। इनमें से 644 ईवीएम के तथा 2 डाकमत पत्र है। इसी प्रकार नोटा के पक्ष में 11402 ने मतदान किया। इनमें से 11290 ईवीएम के तथा 112 डाकमत पत्र है।
जयपुर शहर से भाजपा की मंजू शर्मा, राजसमंद से महिमा कुमारी विजयी
जालोर-सिरोही सीट पर भाजपा के लुंबाराम ने अशोक गहलोत के पुत्र वैभव को हराया
राजस्थान में बीजेपी ने 8 सीटें जीती और 6 पर बढत, कांग्रेस ने एक जीती और 7 पर बढत