अजमेर। राजस्थान में अजमेर स्थित महर्षि दयानंद सरस्वती (एमडीएस) विश्वविद्यालय का 11 वां दीक्षांत समारोह 15 जून को आयोजित होगा।
पुलिस के अनुसार विश्वविद्यालयों के कुलाधिपति एवं राज्यपाल कलराज मिश्र ‘दीक्षांत भाषण’ देंगे और वर्ष 2022-2023 के विषयवार गोल्ड मेडल, चांसलर मेडल, पीएचडी उपाधि प्रदान करेंगे। साथ ही यूजी-पीजी की विद्यार्थियों की डिग्रियां भी जारी होगी। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी होंगे।
विश्वविद्यालय प्रबंधन ने अभी अधिकृत कार्यक्रम जारी नहीं किया है, लेकिन सूत्रों की माने तो इसी दिन विश्वविद्यालय परिसर में विकसित 3.50 करोड़ रुपए की लागत से निर्मित ‘संविधान पार्क’ का लोकार्पण भी कराना प्रस्तावित है।
लोकसभा चुनाव आचार संहिता हटते ही विश्वविद्यालय का दीक्षांत समारोह एवं लोकार्पण का अधिकृत कार्यक्रम सामने होगा। उल्लेखनीय है कि 11वां दीक्षांत समारोह पहले 12 फरवरी को प्रस्तावित था, लेकिन अपरिहार्य कारणों से नहीं हो सका।
अजमेर की प्रतिभाओं का पहल जन सेवा संस्थान करेगा 9 जून को सम्मान