अलवर। राजस्थान में अलवर से नवनिर्वाचित सांसद भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता भूपेंद्र यादव निर्वाचन के बाद गुरुवार को पहली बार यहां पहुंचने पर कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया।
भाजपा कार्यालय में यादव का पार्टी कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया। यादव ने कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त करते हुये कहा कि अलवर की जनता ने जो उन पर विश्वास व्यक्त किया है, वह उन विश्वास पर खरा उतरेंगे।
उन्होंने पत्रकारों से कहा कि चुनाव के दौरान जो उन्होंने वादे किये थे, एक सांसद के रूप में वे वादे पूरे करेंगे और जो अलवर में मुख्य रूप से पानी की समस्या है उसकी प्राथमिकता से काम करेंगे।
उन्होंने कहा कि मैं अब सबका हूं, पूरा अलवर मेरा है, उनकी प्राथमिकता यही रहेगी कि पानी के काम को पूरा किया जाए और मैं कभी भी अपनी प्राथमिकताएं नहीं बदलता। उन्होंने कहा कि नरेन्द्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं। दस साल उन्होंने बेमिसाल काम किया, भारत अर्थव्यवस्था की दृष्टि से पांचवी महाशक्ति बनाया। गरीब कल्याणकारी योजना पर काम हुआ। देश ने आशा एवं विश्वास व्यक्त किया और भारत को विश्व शक्ति बढ़ाने के लिए अब तीसरी बार एनडीए की सरकार बनने जा रही है।
उन्होंने कहा कि एनडीए के सभी दलों ने उनका समर्थन किया है और निश्चित रूप से बहुत अच्छा काम होगा। उन्होंने कहा कि उनके पास ओडिशा का कार्यभार था। 40 दिन वही रहा और यह एनडीए की करामात रही कि भारतीय जनता पार्टी पहली बार वहां बहुमत से सरकार बनाने जा रही है।