भरतपुर। राजस्थान में भरतपुर की गौरीशंकर कॉलोनी में नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (नीट) में कम अंक आने से अवसाद में आयी एक छात्रा द्वारा जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर लेने का मामला सामने आया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार अपने दूसरे प्रयास में भी 19 वर्षीया तरु सिंह नीट में 720 में से 278 अंक मिलने के बाद से अवसाद में थी। मृतका के पिता एक प्राइवेट कंपनी में नौकरी करते हैं जबकि मां एक प्राइवेट स्कूल में टीचर हैं। तरु का बड़ा भाई चिराग बीएससी फर्स्ट ईयर में पढ़ता है।
पुलिस ने बताया कि हादसे के समय वे तीनों ही घर पर नहीं थे। आसपास के लोगों की मदद से तरु को आरबीएम अस्पताल ले जाया गया, लेकिन तब तक वह दम तोड़ चुकी थी।
युवक की हत्या के तीन आरोपी अरेस्ट
भरतपुर के लखनपुर थाना क्षेत्र में तीन दिन पूर्व की गई युवक की हत्या का खुलासा करते हुए पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उच्चैन रामकल्याण मीना ने शुक्रवार को बताया कि मंगवार को हन्तरा में गोयल भट्टा के पास एक खेत में सुरेन्द्र सिंह शव बरामद किया गया था।
उन्होंने बताया कि जांच पड़ताल के दौरान पता चला कि सुरेन्द्र का गांव के ही राधेलाल से पैसों के लेनदेन को लेकर विवाद था। सुरेन्द्र द्वारा पैसे नही लौटाए तो आरोपी ने एक लाख रूपए में उसकी हत्या की सुपारी नगला मई निवासी लक्ष्मणसिंह एवं मनोज को दी थी। योजना के तहत राधेलाल सुरेन्द्र को बहाने से डहरामोड ले गया जहाँ लक्ष्मणसिंह एवं मनोज को भी थे। तीनों ने सुरेन्द्र को शराब पिलाई उसके बाद हन्तरा गोयल भट्टा के पास एक खेत में ले जाकर उसकी गोली मारकर हत्या कर दी।
उन्होंने बताया कि आरोपियों से पूछताछ में एक अन्य आरोपी पुष्पेन्द्र जाट (23) की भी संलिप्पता सामने आने पर उसको भी गिरफ्तार कर लिया गया है। राधेलाल और लक्ष्मणसिहं को आज न्यायालय पेश करके पांच दिन की पुलिस हिरासत में लिया गया।