बारां में अटरू थाने का मुख्य आरक्षी व दलाल 10000 रुपए रिश्वत लेते अरेेस्ट

बारां। राजस्थान में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने कोटा जिले के अटरू थाने में तैनात मुख्य आरक्षी और उसके दलाल को 10 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।

ब्यूरो को कोटा इकाई में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुकुश शर्मा ने शनिवार को बताया कि परिवादी ने ब्यूराे को शिकायत की कि उसके भाई का पड़ोसी से विवाद हुआ जिसमें अटरू पुलिस ने उसके दो भाईयों को गिरफ्तार कर लिया।

उन्हें पुलिस हिरासत नहीं लेने और जमानत करवाने की एवज में मुख्य आरक्षी जितेंद्र सिंह ने दलाल सुनील शर्मा उर्फ बिट्टू के जरिये उससे 20 हजार रुपए की रिश्वत की मांग की। इसमें उसने 10 हजार रुपए दिये तो एक भाई की जमानत मंजूर हो गई। उसके पास 10 हजार रुपए नहीं थे, तो दलाल सुनील ने उसकी कान में पहने सोने के बालियां उतरवाकर लेली।

उन्होंने बताया कि शिकायत के सत्यापन के बाद कल रात ब्यूरो के दल ने जाल बिछाकर मुख्य आरक्षी जितेंद्र सिंह एवं सुनील को परिवादी से 10 हजार रुपए रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया।