नागपुर। महाराष्ट्र के नागपुर जिले में संपत्ति विवाद को लेकर अपने ससुर की हत्या के मामले में एक महिला नौकरशाह और उसके भाई को चार अन्य लोगों के साथ गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस उपायुक्त (अपराध) निमित गोयल ने बताया कि गिरफ्तारी से बचने के लिए, आरोपियों ने शुरू में हत्या को हिट-एंड-रन मामले के रूप में पेश करने की कोशिश की। कई अन्य आरोपी अब भी फरार हैं। महिला अधिकारी के साथ गिरफ्तार किए गए उसके भाई भी नौकरशाह हैं।
उन्होंने बताया कि नागपुर पुलिस की अपराध शाखा ने टाउन प्लानिंग की सहायक निदेशक अर्चना पुत्तेवार और उनके भाई एवं एमएसएमई नागपुर के निदेशक प्रशांत पारलेवार तथा चार अन्य को अर्चना के ससुर पुरुषोत्तम पुत्तेवार( 82) की हत्या की साजिश रचने के आरोप में गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने एक आरोपी की पहचान नीरज निमजे के रूप में की है, जिसने पीड़ित को अपनी कार से कुचला था। इसके अलावा निमजे का साथी सचिन धार्मिक, अर्चना का ड्राइवर सार्थक बागड़े और उनकी सचिव पायल नागेश्वर को भी गिरफ्तार किया गया है।