अजमेर। केन्द्रीय कृषि राज्य मंत्री एवं अजमेर के सांसद भागीरथ चौधरी केन्द्रीय मंत्री बनने के बाद पहली बार 15 जून को अपने गृहनगर किशनगढ़ आएंगे।
चौधरी के आगमन को देखते हुए बड़े समारोह की तैयारी की जा रही है। मार्बल मंडी में चौधरी का जोरदार स्वागत किया जाएगा। वह दिल्ली से सड़क मार्ग से जयपुर होते हुए किशनगढ़ आएंगे।
चौधरी का 16 जून को जन्मदिन भी है। उनके शुभचिंतक उनके जन्मदिन को भी यादगार बनाने में जुटे हैं। पारिवारिक सूत्रों के अनुसार चौधरी जन्मदिन पर देवदर्शन एवं गौसेवा से दिन की शुरूआत करेंगे और आगन्तुकों से मुलाकात करेंगे।
उल्लेखनीय है कि चौधरी का जन्म 1954 में अजमेर जिले के मानपुरा में किसान परिवार में हुआ था। वह लगातार दूसरी बार सांसद चुने जाने के बाद केन्द्र में मंत्री बनाए गए हैं।