नागपुर। महाराष्ट्र में नागपुर के धमना में विस्फोटक बनाने वाली फैक्टरी में गुरुवार को विस्फोट होने से कम से कम पांच लोगों की मौत हो गई और पांच अन्य घायल हो गए। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि विस्फोट आज अपराह्न में हुआ।
नागपुर के पुलिस आयुक्त रविंदर सिंघल ने कहा कि धमना में विस्फोटक बनाने वाली फैक्टरी में हुए विस्फोट में कम से कम पांच लोगों की मौत हो गई है और इतनी ही संख्या में लोग घायल हो गये हैं। टीम मौके पर पहुंच गई है और बचाव अभियान जारी है।
महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री एवं राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी-शरद पवार नेता अनिल देशमुख घटनास्थल पर मौजूद हैं। उन्होंने विस्फोट के बाद की स्थिति से निपटने के लिए चल रहे प्रयासों की पुष्टि की और फैक्टरी के प्रबंधन की गैरमौजूदगी पर प्रकाश डाला।
देशमुख ने कहा कि विस्फोट की यह घटना धमना गांव के पास एक विस्फोटक इकाई में हुई। घटना अपराह्न में हुई। फैक्टरी के प्रबंधक और मालिक फरार हैं। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। विस्फोटक विभाग की एक टीम यहां है और आगे की जांच चल रही है।
सूत्रों ने बताया कि विस्फोट के कारणों का पता लगाने के लिए अधिकारी जांच जारी रखे हुए हैं। जांच पूरी होने पर जानकारी दी जाएगी।