भीलवाड़ा। राजस्थान में भीलवाड़ा जिले के केसबलपुरा गांव के हनुमान मंदिर के पुजारी शांतिलाल लौहार को अगवा कर रिहाई के बदले 30 लाख रुपए की फिरौती मांगने वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। इनके कब्जे से पीड़ित की कार भी बरामद कर ली गई।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार हनुमान मंदिर के पुजारी शांतिलाल लौहार 10 जून की रात को अपहरण लिया था। अपहरणकर्ता का दूसरे दिन करीब आठ बजे पुजारी के पुत्र राकेश के मोबाइल फोन पर कॉल आया। यह कॉल पुजारी की पत्नी मंजू ने रिसीव किया। कॉल करने वाले ने कहा कि तेरा पति हमारे कब्जे में है। अगर तू इसकी सलामती चाहती है तो 30 लाख रुपए लेकर भीम के पास आ जा और पुलिस को कुछ मत बताना। भीम के पास आकर फोन कर लेना। उसके पति से भी फोन पर बात कराई।
शांतिलाल ने पत्नी से कहा कि इनको पैसा देकर छुड़ा लो। इसके बाद भी बार-बार इन नम्बरों से पैसा के लिएये फोन आते रहे। इसके चलते मंजू ने मंगरोप पुलिस को सूचना दी। बाद में राकेश के फोन पर कॉल आया अपहरणकर्ताओं ने कहा कि अगर महाराज की सलामती चाहते हो तो जल्दी पैसा लेकर आ जाओ। मंजू ने अपहरण की रिपोर्ट दर्ज करवाई, जिसमें बताया कि उसके पति को उनकी कार सहित अपहरण कर बंधक बना लिया। कमरे में रखे सामान में भी तोड़फोड़ की है।
मंजू की रिपोर्ट पर पुलिस ने मामला दर्ज किया साथ ही जिला पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत के आदेश से डीएसपी सदर श्यामसुंदर विश्नोई के सुपरविजन और थाना प्रभारी डॉ विवेक हरसाना के नेतृत्व में टीम गठित की। इस टीम ने अथक प्रयास कर अगवा शांतिलाल को अपहरण की सूचना मिलने के कुछ घंटों बाद ही देवगढ़ चौराहा से मुक्त करवा लिया था।
पुलिस का कहना है कि अपहरणकर्ता, इस पीड़ित को वहां छोड़कर भाग छूटे थे। पीड़ित ने पुलिस को बताया कि आरोपियों ने पीड़ित को देवगढ़ क्षेत्र में एक आरोपित वीरमवन के घर ले जाकर बंधक बनाकर मारपीट की थी। उधर, वारदात के बाद से फरार तीनों आरोपियों को पुलिस ने पीड़ित की कार सहित मांडल चौराहा से डिटेन किया, जिन्हें पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया गया।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान राजसमंद जिले के देवगढ़ थाना इलाके के कुवास का गुढ़ा निवासी वीरम वन एवं करेड़ा थाने के आसन निवासी भरत नाथ और करेड़ा निवासी कमलेश नुवाल के रूप में हुई है। पुलिस का कहना है कि पुजारी का अपहरण, आरोपितों ने फिरौती वसूलने के लिये किया था। तीनों आरोपितों से पुलिस पूछताछ कर रही है।
ट्रैक्टर की टक्कर से युवक की मौत
भीलवाड़ा जिले के पुर थाना क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग 48 पर ट्रैक्टर की टक्कर से एक युवक की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि नायकों का खेड़ा निवासी रतन भील (26) अपने साथी नारायण भील के साथ कल शाम को पैदल ही काणोली जा रहा था। काणोली चौराहे के पास पीछे से आये ट्रैक्टर ने रतन को टक्कर मार दी।
हादसे में रतन गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे उदयपुर रैफर कर दिया गया। लेकिन वहां पहुंचने से पहले रास्ते में ही रतन की मौत हो गई। मृतक के शव को यहां जिला अस्पताल लाया गया। शुक्रवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। पुलिस ने ट्रैक्टर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया।