केकड़ी से अजमेर तक नई पाइपलाइन डाली जाएगी : सुरेश रावत

अजमेर। राजस्थान के जल संसाधन मंत्री सुरेश सिंह रावत ने कहा है कि अजमेर को पानी की समस्या से नजात दिलाने के लिए केकड़ी से अजमेर तक नई पाईप लाईन डाली जाएगी।

रावत शनिवार को अजमेर के सर्किट हाऊस में जनसुनवाई कर रहे थे। उनके पास ज्यादातर शिकायत क्षेत्र में पानी की किल्लत को लेकर रही। उन्होंने सभी को पानी समस्या से निदान का भरोसा दिलाया। उन्होंने केकड़ी से अजमेर तक नई पाईपलाईन डालने के साथ ही अतिरिक्त पानी उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया।

उन्होंने कहा कि ईआरसीपी योजना का लाभ भी अजमेर को मिलेगा। जनसुनवाई में पुष्कर क्षेत्र के लोगों के अलावा पानी की समस्या को लेकर ज्यादा आवेदन मिले।

उल्लेखनीय है कि बीसलपुर बांध भरा होने के बावजूद भंडारण के साधनों की समस्या एवं विद्युत बाधा के चलते अजमेर शहर और आसपास के लोग अब भी 72 से 96 घंटे में जल आपूर्ति सहने को विवश हैं।

केन्द्रीय कृषि मंत्री भागीरथ चौधरी का अजमेर आगमन पर भव्य स्वागत