अजमेर दरगाह के गेट पर भड़काऊ नारेबाजी मामले में सुनवाई पूरी

अजमेर। राजस्थान में अजमेर दरगाह शरीफ के निजाम गेट पर उत्तेजनापूर्ण नारेबाजी और भड़काऊ भाषण के बहुचर्चित मामले में शनिवार को बहस पूरी हो गई। अब मामले में फैसला 12 जुलाई को सुनाया जाएगा।

सरकारी वकील गुलाम नजमी फारूकी ने बताया कि यह मामला दरगाह थाना क्षेत्र में 17 जून 2022 का है, जिसमें दरगाह के मुख्य निजाम गेट पर आरोपियों ने भड़काऊ भाषण देकर माहौल बिगाड़ने की कौशिक की थी। आरोपी गौहर चिश्ती एवं अन्यों के खिलाफ न्यायालय, अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश सं-4 की अदालत ने सभी पक्षों की बहस सुनने के बाद फैसला 12 जुलाई को दिया जाना तय किया है।

पांच हजार का इनामी बदमाश अरेस्ट

अजमेर के मांगलियावास थाना क्षेत्र में पुलिस ने पांच हजार रुपए के इनामी बदमाश को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। थानाधिकारी सुरेंद्र सिंह ने शनिवार को बताया कि ट्रांसपोर्टर के ट्रकों से 27 लाख की चोरी का मामला आठ मई को दर्ज करवाया था। उन्होंने बताया कि जांच के बाद पुलिस ने खुशी मोहम्मद (33) निवासी थाना गोविंदगढ़, जिला अलवर को गिरफ्तार किया है। उससे पूछताछ की जा रही है।