अजमेर। जल संसाधन मंत्री सुरेश सिंह रावत ने अपने मुहामी निवास पर रविवार कोे आए आमजन की समस्याओं को संवेदना पूर्वक सुनकर समाधान केे लिए सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया।
मंत्री रावत ने अधिकारियों को आमजन की समस्याओं के प्रति संवेदनशील होकर कार्य करने एवं समस्याओं का तत्काल समाधान करने के निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों को कहा कि अब प्रदेश में भाजपा की जनहितेषी सरकार है कांग्रेस का जंगल राज नहीं। अतः जन सेवा के और विकास के कार्यों में किसी प्रकार की कोताही न बरते।
मुख्यमंत्री की ब्यावर में आयोजित सभा स्थल का लिया जायजा
केबिनेट मंत्री रावत ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की गरिमामयी उपस्थिति में आज आशापुरा माता धाम ब्यावर में सम्राट पृथ्वीराज चौहान जन्मोत्सव समारोह समिति ब्यावर द्वारा आयोजित होने वाली विशाल जनसभा व सामूहिक विवाह सम्मेलन आशीर्वाद समारोह कार्यक्रम स्थल पर पहुँचकर तैयारियों का जायजा लिया व आयोजकों को आवश्यक सुझाव दिए। कार्यक्रम स्थल पर पहुंचने पर आयोजक समिति द्वारा जल संसाधन मंत्री सुरेश सिंह रावत का ढोल ढमाकों की थाप पर भव्य स्वागत किया गया।
मंत्री रावत ने दिया सच्चा जन सेवक होने का परिचय
ब्यावर जाते समय रास्ते में सराधना हाईवे पर ग्रामीणों ने मंत्री रावत को हाथ देकर रोकने का इशारा किया। काबिना मंत्री ने तत्काल अपना वाहन ग्रामीणों के पास रोका और उनके बीच जाकर बड़ी सहजता से उनकी समस्या को सुनकर अधिकारियों को निराकरण के हाथों हाथ निर्देश दिए। एक केबिनेट मंत्री को बिना सूचना दिए केवल रूकने के इशारे पर ही रूक कर समस्याओं का समाधान करने पर ग्रामीणों द्वारा मंत्री रावत को उज्जवल भविष्य का आशीर्वाद दिया और कहा कि वास्तव में सुरेश सिंह रावत एक सच्चे जनसेवक है, जो पूर्व की भांति ही बड़ी तन्मयता से हमारी पीडा सुनी, समझी और निराकरण कराया। नहीं तो पद और प्रतिष्ठा प्राप्त होने पर लोगों को बदलते हुए हमने देखा है।
महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए स्किल डवलपमेंट केन्द्र खोले जाएंगे : भजनलाल शर्मा