किसान कल्याण के लिए ईआरसीपी योजना को मूर्तरूप दिया : भजनलाल

अजमेर। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा है कि भारतीय जनता पार्टी किसानों के हित के लिए कृतसंकल्प है, इसी के तहत राज्य में किसान कल्याण के लिए पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना (ईआरसीपी) योजना को मूर्तरूप दिया गया वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सत्ता संभालते ही सबसे पहला काम किसान सम्मान निधी योजना की किश्त जारी करने का किया है।

शर्मा रविवार को किशनगढ़ में अजमेर सांसद, भाजपा किसान मोर्चा प्रदेशाध्यक्ष एवं केन्द्रीय कृषि राज्य मंत्री भागीरथ चौधरी के जन्मदिन के मौके पर सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने राज्य सरकार के संकल्प पत्र के 45 प्रतिशत कार्य पूरा होने की बात कहते हुए कहा कि जनता के बीच जाकर शेष कामों को पूरा करने के लिए वह कृतसंकल्पित हैं। किसानों के लिए एमएसपी में बढ़ोतरी की गई। कृषि क्षेत्र में 40 हजार विद्युत कनेक्शन जारी किए गए। सरकार ने रोजगार के अवसर खोलने का भी काम किया है।

शर्मा ने कांग्रेस पर जनता को बरगलाने का आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस ने किसानों को गुमराह करने का काम पिछले पांच वर्षां में किया। उन्होंने कहा कि किसान हित में ईआरसीपी के बाद आने वाले समय में किसानों और उद्योगों को भी दिन में बिजली दी जाएगी।

उन्होंने अजमेर जिले में पानी की समस्या स्वीकारते हुए कहा कि पानी को लेकर सरकार गम्भीर है। आने वाले समय में उदयपुर का पानी भी बीसलपुर आएगा और समस्या का निदान होगा। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने केन्द्रीय मंत्री भागीरथ चौधरी को जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं। मंच पर मुख्यमंत्री को मुकुट पहनाकर स्वागत किया गया। मार्बल व्यवसायी अशोक पाटनी ने भी मुख्यमंत्री का माल्यार्पण करके स्वागत किया।

संगठन भाजपा की शक्ति और कार्यकर्ता भाजपा के आधार स्तंभ

मुख्यमंत्री भजनलाल ने किशनगढ़ प्रवास के दौरान अग्रसेन विहार में आयोजित कार्यकर्ता स्नेह मिलन कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं से स्नेहपूर्ण भेंट की तथा उन्हें संबोधित किया। इस सुअवसर पर केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री भागीरथ चौधरी जी भी उपस्थित रहे।

शर्मा ने कहा कि आप सभी पार्टी के सच्चे सिपाहियों ने डबल इंजन सरकार की नीतियों को जमीन पर उतारने व संगठन की विचारधारा को जन-जन तक पहुंचाने का काम किया है, आपकी इसी मेहनत व ध्येयनिष्ठा के कारण ही केंद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को तीसरी बार मां भारती की सेवा करने का पुण्य अवसर प्राप्त हुआ। मुझे पूर्ण विश्वास है कि आप सभी की इसी ऊर्जा व सेवा भाव के साथ सर्वश्रेष्ठ राजस्थान- विकसित राजस्थान के निर्माण का हमारा संकल्प भी अतिशीघ्र सिद्ध होगा।

भागीरथ चौधरी ने सामाजिक सरोकार निभाते हुए मनाया बर्थडे

केन्द्र सरकार किसानों की खुशहाली एवं समृद्धि के लिए करेगी काम : भागीरथ चौधरी