कोटा। राजस्थान में कोटा से लापता हुई एक नाबालिग कोचिंग छात्रा चेन्नई के पास के एक कस्बे में मिली है। पुलिस अधीक्षक (शहर) डाॅ अमृता दुहन ने सोमवार को बताया कि कोटा के महावीर नगर थाना क्षेत्र में छात्रा एक होस्टल में रहकर एक निजी कोचिंग संस्थान से नीट की तैयारी कर रही थी। वह 10 जून को कोचिंग संस्थान के लिए निकली, लेकिन वह न तो कोचिंग संस्थान पहुंची और न ही लौटकर आई।
डाॅ दुहन ने बताया कि अगले दिन कोचिंग छात्रा के लापता होने की रिपोर्ट दर्ज होने के बाद पुलिस तुरंत सक्रिय हो गई और उस लापता छात्रा का पता लगाने के लिए एक विशेष पुलिस जांच दल का गठन किया गया। दल ने सीसीटीवी कैमरों की जांच के बाद पता लगाया कि छात्रा कोचिंग संस्थान की जगह रेलवे स्टेशन पर चली गई और वहां से मुम्बई जाने वाली ट्रेन में चढ़ गई।
इस सूचना के आधार पर कोटा के पुलिस की एक टोली भी मुम्बई पहुंची, लेकिन छात्रा के मुम्बई से चेन्नई चले जाने की जानकारी मिली तो कोटा पुलिस भी पीछे-पीछे चेन्नई पहुंच गई और महानगर के पास के एक कस्बे से छात्रा को बरामद कर लिया। पुलिस दल वहां से उसे कोटा ले आया। कोटा में उसे बाल कल्याण समिति के समक्ष पेश किया गया जिन्होंने उसे बाल सुधार गृह भेज दिया।
सूचना मिलने के बाद छात्रा के परिजन भी कोटा पहुंच गए और उन्होंने कोटा पुलिस की तत्परता की सराहना करते हुए आभार जताया है। पुलिस छात्रा के चेन्नई जाने के कारणों का पता लगाने का प्रयास कर रही है।