विश्व हिंदू परिषद के नेतृत्व में सकल हिंदू समाज का प्रदर्शन
दलित परिवार पर समुदाय विशेष के लोगों केे हमले का विरोध
अजमेर। पिछले कुछ दिनों से गेगल थाना क्षेत्र अंतर्गत स्थित बबाईचा गांव में समुदाय विशेष के लोगों द्वारा भय और आतंक का वातावरण बनाने का प्रयास किया जा रहा है। 55 प्रतिशत से अधिक जनसंख्या होने के बल पर गांव में हिंदू लोग इस भीड़ के निशाने पर है।
इसी संगठित हिंसा के विरोध में मंगलवार को विश्व हिंदू परिषद के नेतृत्व में सकल हिंदू समाज द्वारा किशनगढ़ बंद का आव्हान किया गया जिसे पूरे किशनगढ़ के व्यापारियों का समर्थन प्राप्त हुआ
ताजा प्रकरण और बंद के विषय में विहिप के जिला सचिव श्याम सोनी ने बताया कि सोमवार को बबाइचा निवासी नरेश फुलवारी के परिवार को मुस्लिम गुंडों द्वारा केवल इसलिए निशाना बनाया गया क्यूंकि उसकी डीपी पर गर्व से कहो हिंदू हैं तथा धर्मो रक्षति रक्षितः जैसे वाक्य लिखे गए।
समुदाय विशेष द्वारा उन्हें यह कह कर प्रताड़ित किया जाता रहा है की तुम अछूत हो। इसके बावजूद जब नरेश ने उनकी बात नहीं मानी तो पहले उनके घरों पर कश्मीर घाटी की तरह ही पत्थरबाजी की गई। बाद में 7-8 मुस्लिम लोगों ने गाली-गलोज और माता-पिता तथा बहिन के साथ मारपीट की गई। साथ पीड़ित की जेबों से 2000 रुपए की राशि भी लूटकर ले गए।
उन्होंने स्पष्ट किया कि इन घटनाओं को प्रशासन और हिंदू समाज समान्य मानकर नजरंदाज नहीं करें और प्रशासन गंभीरता पूर्वक कार्यवाही करें इसी उद्देश्य से आज किशनगढ़ बंद का आव्हान किया गया।