अजमेर। अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में शुक्रवार को कचहरी रोड स्थित ऑफिसर्स क्लब में अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया। रेल कर्मचारियों एवं उनके परिवारजनों को योग प्रशिक्षण प्रदान किया गया।
इस दौरान मंडल रेल प्रबंधक राजीव धनखड़, अपर मंडल रेल प्रबंधक बलदेव राम, वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी हेमंत सुलानिया सहित अन्य रेल अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे। कार्यक्रम का समन्वय मंडल कार्मिक अधिकारी शैलेश चौधरी ने किया। इस अवसर पर मंडल के आबू रोड, उदयपुर, भीलवाड़ा, मारवाड़ जंक्शन व मावली जंक्शन सहित अन्य स्टेशनों पर भी रेल कर्मचारियों ने उत्साहपूर्वक योग किया।
ट्रेनों में योग के लाभ और जागरूकता संबंधित संक्षिप्त और सूचनात्मक घोषणाएं की गई और विज़ुअल डिस्प्ले किए गए। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का वीडियो और जीएम का संदेश प्रसारित किया गया। योग संबंधित वीडियो पोस्टर, बैनर से प्रसारित व प्रचारित किया गया।
अकादमी के शिविर में योग, संगीत व संस्कृति की झलक
राजस्थान ललित कला अकादमी और कला, संस्कृति एवं पुरातत्व विभाग राजस्थान द्वारा सिविल लाइंस स्थित डिजाइन इकोल कॉलेज में चल रहे ग्रीष्मकालीन शिविर में शुक्रवार को योग, संगीत व संस्कृति की झलक देखने को मिली।
विद्यार्थियों ने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर योगाभ्यास किया वहीं संगीत दिवस पर कर्णप्रिय संगीत सुना और राजस्थानी मांडणा की नई बारीकियों का प्रशिक्षण प्राप्त कर प्राचीन भारतीय संस्कृति को आत्मसात किया।
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर शिविर के प्रारंभ में विद्यार्थियों ने इटली से आई योग प्रशिक्षक रचना शर्मा के निर्देशन में योगाभ्यास किया। सर्वप्रथम विद्यार्थीयों को योग का जीवन में महत्व बताते हुए सूर्य नमस्कार करवाया। उसके बाद संतुलन के आसन, वृक्षासन, वीरभद्रासन और प्राण साधना के साथ ओंकार का उच्चारण करवाया गया जिसमे सभी शिविरार्थियों ने उत्साह से भाग लिया।
विश्व संगीत दिवस के अवसर पर राजस्थान की लोक गायिका शानूप्रिया मिश्रा ने शिविर का अवलोकन करते हुए बच्चों के कार्य को देख प्रशंसा की और संवाद करते हुए अपनी सफलता और जीवन यात्रा को सांझा किया। मिश्रा ने कहा कि लोक कला एवं लोक संगीत हमारे समाज का अभिन्न अंग है। उन्होंने सुमधुर लोकगीतों की प्रस्तुति देते हुए केसरिया बालम, केसर की क्यारी गुल बनडा, हाथा में रच रही मेहंदी आदि गीत सुना कर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया।
शिविर के दौरान लोक कलाकार संजय सेठी ने विद्यार्थियों को पुराने प्लास्टिक बॉक्स, खाद्य पदार्थ के डिब्बों को कचरे में फेंकने के बजाय पौधे लगाने के लिए प्लांटर तैयार करने का प्रशिक्षण दिया। डिब्बों पर पहले पारंपरिक लिपाई कर प्राकृतिक रंगों से राजस्थानी मांडने के अंतर्गत केरी, बेल बूटे, चौकड़ी के साथ गमला और फूल पत्ती का चित्रांकन कर आकर्षक प्लांटर तैयार करवाए गए। प्रशिक्षक मीनाक्षी मंगल व प्रियंका सेठी, सुमन वैष्णव ने अतिथियों का स्वागत किया, शिविर संयोजक दीपक शर्मा ने आभार प्रदर्शन किया।
सैनिक विश्राम गृह में किया गया योग
10वें अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष में जिला सैनिक कल्याण कार्यालय में योग का आयोजन किया गया। योग दिवस कार्यक्रम में पूर्व सैनिक जिला सैनिक कल्याण स्टाफ, सैनिक विश्राम गृह स्टाफ एवं रैक्सको स्टाफ ने भाग लिया। प्रकाश सिंह चौहान एमसीईआरए द्वितीय (सेवानिवृत) के सानिध्य में योग किया गया। योग दिवस कार्यक्रम में शारीरिक एवं मानसिक स्वास्थ्य के महत्व पर प्रकाश डाला गया एवं हल्की व्यायाम एवं प्राणायाम कराया गया। योग सत्र समाप्ति पर कर्नल आलोक कुमार साहा (सेवानिवृत) जिला सैनिक कल्याण अधिकारी द्वारा उपस्थित सभी व्यक्तियों का आभार प्रकट किया गया।