जयपुर। कैबिनेट मंत्री एवं झोटवाड़ा विधायक कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ ने झोटवाड़ा के मरीजों को निःशुल्क एंबुलेंस सुविधा के तहत मुहैया कराए जाने वाले एंबुलेस वाहन का स्वास्थ्य विभाग के डॉक्टरों की उपस्थिति में निरीक्षण किया।
उन्होंने चिकित्सकों को एंबुलेंस में हर तरह के जीवन रक्षक उपकरणों की व्यवस्था करने के निर्देश दिए। कर्नल राज्यवर्धन ने कहा कि बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं क्षेत्र की आम जनता का अधिकार है।
दुर्घटना या आपातकाल के समय मरीज की जान बचाने के लिए शीघ्र से शीघ्र जरूरी उपकरणों के साथ अस्पताल पहुंचाना आवश्यक है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आमजनों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिल रही है। उन्हीं से प्रेरणा लेकर झोटवाड़ा क्षेत्र के लोगों के लिए निःशुल्क एंबुलेंस की सुविधा आरंभ होने जा रही है।
धानक्या में शुरू हुआ बस का ठहराव
झोटवाड़ा विधायक कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ की पहल पर धानक्या में यात्रियों को बस की सुविधा मिलने लगी है। इस अवसर पर क्षेत्र की जनता ने कर्नल के प्रति आभार व्यक्त किया।