होलेनरासीपुर (हासन)। कर्नाटक के हासन में कई महिलाओं के यौन उत्पीड़न के आरोपी जनता दल-सेक्युलर (जद-एस) नेता प्रज्वल रेवन्ना के भाई एवं पार्टी विधायक सूरज रेवन्ना को पुलिस ने पार्टी के एक पुरुष कार्यकर्ता के साथ कथित तौर पर अप्राकृतिक यौनाचार करने के आरोप में रविवार को गिरफ्तार किया।
पुलिस ने कहा कि अर्कलगुड तालुक के एक युवक की ओर से दर्ज कराई गई शिकायत के बाद हिरासत में लिए गए जद-एस नेता कई महिलाओं के यौन शोषण के आरोपी पार्टी से निष्कासित सांसद प्रज्वल रेवन्ना के भाई हैं। सूरज रेवन्ना ने आरोपों को खारिज कर दिया है और उन्हें राजनीति से प्रेरित करार दिया है।
घटना 16 जून को होलेनरासीपुर तालुक के गन्निकाडा गांव में सूरज रेवन्ना के फार्महाउस पर हुई। शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया कि विधायक ने उसे समलैंगिक कृत्य के लिए मजबूर किया। होलेनरासीपुर पुलिस के प्राथमिकी दर्ज नहीं करने पर पीड़ित ने बेंगलूरु में पुलिस महानिदेशक और पुलिस महानिरीक्षक के कार्यालय में अपनी शिकायत दर्ज कराई।
पुलिस महानिदेशक ने हासन के पुलिस अधीक्षक को तत्काल कार्रवाई करने का निर्देश दिया है, जिसके बाद भारतीय दंड संहिता की धारा 377, 342 और 506 के तहत मामला दर्ज किया गया है।
शिकायत में बताया गया है कि सूरज रेवन्ना ने युवक को घटना के बारे में बताने पर गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दी थी। जद-एस नेता ने कथित तौर पर तीन लोगों की हत्या करने का दावा किया और शिकायतकर्ता के परिवार को मारने की धमकी दी। उन्होंने अपने परिवार की राजनीतिक पृष्ठभूमि के बारे में भी बताया कि उनके दादा पूर्व प्रधानमंत्री और उनके चाचा केंद्रीय मंत्री थे।
आरोपों पर प्रतिक्रिया देते हुए विधायक ने दावा किया कि ये राजनीति से प्रेरित हैं। उन्होंने कहा कि आरोप निराधार हैं। हमने आरोप लगाने वाले के खिलाफ जवाबी शिकायत भी दर्ज की है। सच्चाई जल्द ही सामने आ जाएगी।
होलेनरासीपुर ग्रामीण पुलिस पीड़ित की ओर से लगाए गए ब्लैकमेल के आरोपों से संबंधित पूछताछ के लिए शनिवार शाम को सूरज रेवन्ना को उनके फार्महाउस से हासन के साइबर, आर्थिक और नारकोटिक्स (सीईएन) थाने ले आई।
संबंधित मामले में, सूरज रेवन्ना के भाई, प्रज्वल रेवन्ना वर्तमान में कई महिलाओं के यौन उत्पीड़न के आरोप में पुलिस हिरासत में हैं। प्रज्वल रेवन्ना को 31 मई को जर्मनी से लौटने पर गिरफ्तार कर लिया गया था, जहां वह अपने खिलाफ दुष्कर्म और धमकी के कई मामले दर्ज होने के बाद रह रहे थे। उनके माता-पिता, एचडी रेवन्ना और भवानी भी जमानत पर हैं, उन पर प्रज्वल रेवन्ना के कथित यौन उत्पीड़न की पीड़िता के अपहरण और उसे हिरासत में रखने का आरोप है।