कोटा। राजस्थान में कोटा में सोमवार को प्रदर्शन के बाद कलेक्टर कार्यालय में घुसने की कोशिश कर रहे कांग्रेस कार्यकर्ताओं को खदेड़ने के लिये पुलिस को हल्का बल प्रयोग करना पड़ा। कांग्रेस कार्यकर्ताओं और पुलिसकर्मियों में हल्की धक्का-मुक्की के बाद पुलिस ने पानी की बौछार से कार्यकर्ताओं को खदेड़ दिया।
पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार राज्य में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने के बाद आम आदमी बिजली-पानी जैसी जनसुविधाओं से वंचित होने, कानून एवं व्यवस्था की स्थिति बिगड़ने, महिलाओं के खिलाफ आपराधिक मामले बढ़ने, नीट की परीक्षा में धांधली उजागर होने के बाद लाखों बच्चों का भविष्य खतरे में पड़ने के विरोध में यह प्रदर्शन आयोजित किया गया था।
कांग्रेस के प्रदर्शन को देखते हुए पुलिस ने यहां सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त किए थे। सभा के बाद मांगपत्र देने के लिए कार्यकर्ताओं की भीड़ ने पुलिस की ओर से लगाई गई बैरीकेडिंग हटाने का प्रयास करते हुए जब भीतर घुसने की कोशिश की तो पुलिस को उनको खदड़ने के लिए बल प्रयोग करना पड़ा, जिसके तहत कार्यकर्ताओं पर पुलिस के वाहन से पानी की बौछारे फ़ेंककर कार्यकर्ताओं को दूर तक खदेड़ दिया। पुलिस की इस कार्रवाई में किसी को चोट आने की अब तक जानकारी नहीं मिली है।