भीलवाड़ा। राजस्थान में भीलवाड़ा जिले के मांडल थाना क्षेत्र में नव वर्ष के मौके पर दुकान के बाहर लगे भगवा झंडा जलाने के मामले में फरार दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के अनुसार घटना के बाद से ये आरोपी फरार हो गए थे, जो ईद पर मांडल आए थे।
थाना प्रभारी संजय गुर्जर ने मंगलवार को बताया कि 11 अप्रैल को देशराज जाट ने शिकायत दर्ज कराई कि लखारा चौक में नववर्ष एवं चैत्र नवरात्रि को लेकर हिंदू समाज के लोगों की दुकानों के बाहर रास्ते पर करीब 10-11 फीट ऊंचाई पर भगवा रंग का श्रीराम भगवान का चित्र सहित झंडा लगा रखा था। 10 अप्रैल की शाम कुछ लोगों ने बाजार में दशहत फैलाने एवं धार्मिक भावना आहत करने के लिए उक्त झंडे को जला दिया।
इस मामले को गंभीरता से लेकर पुलिस ने जांच के बाद दो आरोपियों इसराइल उर्फ एसराइल मंसूरी (21) और सोयब अली बिसायली उर्फ शोयब (21) की तलाश शुरु की। ये दोनों घटना के बाद से ही फरार थे। ये लोग ईद पर घर आएतो पुलिस ने इनको दबोच लिया।
पिकअप पलटने से 18 लोग घायल
भीलवाड़ा जिले के हमीरगढ़ थाना क्षेत्र में मंगलवार को एक पिकअप पलटने से 12 महिलाओं सहित 18 लोग घायल हो गए। हमीरगढ़ थाने के दीवान शिवराज सिंह ने बताया कि मांडल से माली समाज के लोग रिश्तेदारी में मौत होने पर दाह संस्कार में शामिल होने के लिए बरडोद (हमीरगढ़) जा रहे थे। जोध सिंह जी का खेड़ा के पास विकट मोड़ पर पिकअप अनियंत्रित होकर पलट गई। जिससे चालक सहित 18 लोग घायल हो गए।
उन्होंने बताया कि हादसे के बाद आस-पास मौजूद लोग मौके पर पहुंचे और एंबुलेंस एवं पुलिस को सूचना दी। पुलिस एवं एंबुलेंस ने सभी घायलों को हमीरगढ़ एवं भीलवाड़ा अस्पताल भिजवाया। जहां उपचार किया जा रहा है। वहीं हमीरगढ़ अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद एक पुरुष एवं दो महिलाओं को गंभीर घायल होने पर भीलवाड़ा भेज दिया गया है।