जयपुर। राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राज्य की भारतीय जनता पार्टी सरकार पर सात महीने में एक भी नौकरी नहीं देने और ना ही बेरोजगारी भत्ता दे पाने का आरोप लगाते हुए कहा है कि सिर्फ भ्रामक प्रचार एवं सरकारी अधिकारियों से राजनीतिक बयानबाजी करवाकर रोजगार के मुद्दे से ध्यान भटकाने की कोशिश की जा रही है।
गहलोत ने रविवार को अपने बयान में यह बात कही। उन्होंने कहा कि हमारी कांग्रेस सरकार ने कोविड में काफी समय तक परीक्षाएं ना हो पाने के बावजूद भी बेहतरीन इंतजाम कर करीब तीन लाख सरकारी नौकरी दी थी। शनिवार को राजस्थान सरकार ने रोजगार महोत्सव मनाकर पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार द्वारा नौकरी दिए गए नए सरकारी कर्मचारियों को जॉइनिंग लेटर दिए।
सात महीने में भाजपा सरकार ना एक नौकरी दे पाई है और ना ही बेरोजगारी भत्ता दे रही है। सिर्फ भ्रामक प्रचार एवं सरकारी अधिकारियों से राजनीतिक बयानबाजी करवाकर रोजगार के मुद्दे से ध्यान भटकाने की कोशिश की जा रही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश का युवा देख रहा है कि कैसे झूठे वादे कर सत्ता में आई भाजपा सरकार केवल कपोल प्रचार कर उनके भविष्य से खेल रही है।