अजमेर। सम्राट पृथ्वीराज चौहान खेल महाकुंभ 2024 के पांचवें दिन गुरुवार को डीएवी कॉलेज खेल मैदान पर बॉक्सिंग प्रतिस्पर्धा आरंभ हुई।
उद्घाटन अवसर पर मुख्य अतिथि एवं कालेज शिक्षा के संयुक्त निदेशक प्रोफेसर सुशील कुमार बिस्सु, विशिष्ट अतिथि भारतीय बॉक्सिंग उपाध्यक्ष नरेंद्र निर्वाण, उपमहापौर नीरज जैन, क्रीड़ा भारती के प्रांत सह मंत्री राकेश यादव का सान्निध्य प्राप्त हुआ।
बॉक्सिंग में 17 वर्ष 49 किग्रा भार में गौरांग ने देवराज, हर्ष ने खुशित, क्षितिज ने उत्कर्ष, कार्तिक ने अजीम को हराया। महिला वर्ग में 54 किग्रा में बबिता ने प्रतिभा को हराकर अगले दौर में प्रवेश किया।
चंदरवरदाई स्टेडियम में हॉकी प्रतियोगिता के आगाज मुख्य अतिथि एवं पूर्व संभागीय आयुक्त सीआर मीना, डीएवी कालेज के प्राचार्य लक्ष्मीकांत आर्य, पार्षद देवेंद्र शेखावत, रामगंज थानाधिकारी रविंद्र खींची के आतिथ्य में हुआ।
हॉकी में सेंट पॉल ने बांदनवाड़ा को 2-1, कानपुरा ने मेजर ध्यानचंद केकड़ी क्लब को 1-0, जवाहर स्कूल ने संस्कृति स्कूल को 4-0, सम्राट पृथ्वीराज चौहान क्लुबेजमर ने कानपुरा 3-0, पृथ्वीराज चौहान 11 ने जवाहर जूनियर को 2-0 से हराकर अगले दौर में प्रवेश किया।
शाम को टेबल टेनिस प्रतियोगिता का उदघाटन मुख्य अतिथि एवं पूर्व जिला प्रमुख पुखराज पहाड़िया, भारतीय टीटी संघ के पूर्व महासचिव धनराज चौधरी, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी अनिल जोशी, अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी अरुण शर्मा के आतिथ्य में हुआ।
चंदरवरदाई खेल स्टेडियम में खो खो के फाइनल मुकाबले में महिला वर्ग और पुरुष वर्ग में पृथ्वीराज खेड़ा ने प्रथम स्थान और कठोदा ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। फुटबाल में हरिभाऊ फुटबाल क्लब ने सेंट स्टीफन को 4-0 हराकर और अजयमेरू फुटबाल क्लब ने मॉर्निंग क्लब को हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया।