टीम इंडिया की विजय परेड के लिए गुजरात से बस लाने की आलोचना

मुंबई। महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस कमेटी (एमपीसीसी) के अध्यक्ष नाना पटोले ने गुरुवार को दक्षिण मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में टीम इंडिया की विजय परेड के लिए गुजरात से एक खुली बस लाने के लिए भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व वाली राज्य सरकार की आलोचना की।

पटोले ने टी20 विश्व कप जीतने वाली भारतीय क्रिकेट टीम की विजय परेड के लिए गुजरात से एक बस मुबंई लाने के महायुति सरकार के फैसले पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए इसके पीछे के कारण पर सवाल उठाया।

उन्होंने कहा कि मुंबई में बेस्ट की अच्छी गुणवत्ता वाली खुली बसें होने के बावजूद विश्व कप विजेता खिलाड़ियों की विजय परेड के लिए गुजरात से बस लाना खिलाड़ियों का अपमान है। एमपीसीसी प्रमुख ने तंज कसते हुए कहा कि गुजरात से बस को दिल्ली के आदेश पर मुंबई लाया गया होगा।

उन्होंने महायुति सरकार पर गुजरात समर्थक होने का आरोप लगाया और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को उनका आका बताया। पटोले ने कहा कि खिलाड़ियों की सराहना की जानी चाहिए लेकिन इसके लिए गुजरात के सामने झुकने की जरूरत नहीं है।