अजमेर : खुद को IRS अधिकारी बताने वाला शोएब खान अरेस्ट

अजमेर। राजस्थान में अजमेर के दरगाह थाना क्षेत्र में पुलिस ने अपने को भारतीय राजस्व सेवा (आईआरएस) का अधिकारी बनाने वाले एक संदिग्ध व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।

पुलिस सूत्रों ने शुक्रवार को को बताया कि आरोपी शोएब खान ने खुद को 2012 के बैच का आईआरएस बताते हुए विशिष्ट तरीके से जियारत करने के लिए पुलिस के उच्च अधिकारियों को फोन किया। संदेह होने पर पुलिस ने गहन पूछताछ और जांच की तो वह फर्जी पाया गया। इस पर कानपुर निवासी शोएब खान को गिरफ्तार कर लिया गया। बताया जा रहा है कि शोएब दो दिन से दरगाह थाना क्षेत्र के एक निजी गेस्ट हाउस में ठहरा हुआ था। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।

थाना प्रभारी ने बताया कि वीआईपी जियारत करने के लिए उसने खुद को फर्जी लोकसभा सचिव बताकर उच्च अधिकारियों और थाने पर कॉल किया था। आरोपी शोएब गुरुवार को ही अजमेर आ गया था। वह फर्जी तरीके से सर्किट हाउस में भी रुका था। आरोपी को शनिवार को कोर्ट में पेश कर अग्रिम अनुसंधान किया जाएगा।