अनूपगढ़ के नई मंडी घड़साना कस्बे में अधिवक्ता ने फांसी लगाकर की सुसाइड

श्रीगंगानगर। राजस्थान में अनूपगढ़ जिले के नई मंडी घड़साना कस्बे में शुक्रवार को एक अधिवक्ता ने अपने पोल्ट्री फार्म में फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।

पुलिस के अनुसार अधिवक्ता हीरालाल जाखड़ सुबह आठ बजे अमर कालोनी में पोल्ट्री फार्म गए जहां उन्होंने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सुबह कर्मचारी आदित्य जब काम पर आया, तो उसने अधिवक्ता हीरालाल जाखड़ (45) का शव फंदे पर लटकते देखा। उसके शोर मचाने पर आसपास के लोग आए। कुछ ही देर में जाखड़ के परिजन भी पहुंच गए।

घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। अधिवक्ता जाखड़ मूल रूप से गांव ढाबां के निवासी थे और करीब 22 वर्षों से घड़साना में वकालत कर रहे थे। पुलिस ने बताया कि जाखड़ के बड़े भाई द्वारा दी गई रिपोर्ट पर मर्ग दर्ज की गई है।

जाखड़ काफी समय से अवसादग्रस्त थे। उनका उपचार भी किया जा रहा था। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।