राष्ट्रीय राजमार्ग निर्माण कंपनी के परियोजना प्रबंधक ने फांसी लगाकर की सुसाइड

जयपुर/भीलवाड़ा। राजस्थान में भीलवाड़ा जिले के आसींद थाना क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग का निर्माण कर रही एक कंपनी के परियोजना प्रबंधक ने संयंत्र परिसर में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। पुलिस सूत्रों ने बताया कि आत्महत्या से पहले उन्होंने मृत्यु पूर्व पत्र लिखकर उसे सोशल मीडिया पर वायरल किया, जिसे पुलिस ने कब्जे में ले लिया है।

पुलिस ने बताया कि उत्तरप्रदेश के वाराणसी निवासी अभयकुमार सिंह (45) कंपनी के कांवलास गांव के बाहर स्थित संयंत्र के परिसर में रह रहे थे। कल रात उन्होंने पत्र लिखकर सोशल मीडिया, अपने परिजनों और कंपनी के स्टाफ को वायरल कर दिया।

इसके बाद रात करीब पौने बारह बजे आसींद पुलिस को सिंह के परिजनों के साथ ही कंपनी की ओर से इसकी जानकारी दी गई। पुलिस मौके पर पहुंची, जहां अभय कुमार सिंह का शव केबल के फंदे पर एंगल से लटका मिला।

पुलिस ने बताया कि सिंह की माता का निधन होने से वह गांव गए हुए थे और चार दिन पहले ही लौटकर आये थे। पुलिस ने बताया कि मृत्यु पूर्व लिखे पत्र में कंपनी द्वारा हिसाब नहीं करने की बात लिखी है।

थाना प्रभारी हंसपाल सिंह ने बताया कि पत्र के अनुसार जांच की गयी तो पता चला कि सिंह की तनख्वाह उनके खाते में आ चुकी है। ऐसे में परिजनों ने किसी प्रकार की कोई शंका जाहिर नहीं की। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। थाना प्रभारी ने बताया कि मृतक की पत्नी और बच्चे जयपुर में रह रहे हैं।

भीलवाड़ा में युवा दंपती ने कुएं में कूदकर की खुदकुशी