मुंबई। फिल्म कल्कि 2898 एडी ने नौ दिनों में वर्ल्डवाइड 800 करोड़ रूपए से अधिक की कमाई कर ली है।
नाग अश्विन द्वारा निर्देशित कल्कि 2898 एडी में अमिताभ बच्चन, कमल हसन, प्रभास, दीपिका पादुकोण और दिशा पाटनी सहित कई शानदार कलाकार हैं। वैजयंती मूवीज द्वारा निर्मित फिल्म कल्कि 2898 एडी 27 जून दुनिया भर के सिनेमाघरों में रिलीज हुई है।
कल्कि 2898 एडी को हिंदी, तेलुगु, तमिल, मलयालम और कन्नड़ भाषाओं में रिलीज़ किया गया था।तकरीबन 600 करोड़ रुपए की लागत में बनी फिल्म ‘कल्कि 2898 एडी’ बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचाए हुए है।
पैन-इंडिया फिल्म ‘कल्कि 2898 एडी’ की धूम बॉक्स ऑफिस पर बरकरार है। यह फिल्म दर्शकों का दिल जीत रही है और ताबड़तोड़ कमाई कर रही है। इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर कामयाबी का कीर्तिमान स्थापित कर दिया है।
इस फिल्म में विजय देवरकोंडा, एसएस राजामौली और दुलकर सलमान, मृणाल ठाकुर और राम गोपाल वर्मा कैमियों में नजर आ रहे हैं। कल्कि 2898 एडी ने वर्ल्डवाईड ग्रास 800 करोड़ से अधिक की कमाई कर ली है।