लखनऊ। देश के जानेमाने स्मार्टफोन ब्रांड, रियलमी ने अपनी रियलमी 13 प्रो सीरीज़ के भारत में लॉन्च के साथ पहला एआई प्रोफेशनल कैमरा स्मार्टफोन पेश किया है।
2024 में रियलमी की ओर से यह दूसरा नंबर सीरीज़ का लॉन्च है। रियलमी 13 प्रो सीरीज़ में पहला एआई प्रोफेशनल कैमरा फोन है, जिसमें डीएसएलआर स्तर के फीचर्स हैं। इस इमेजिंग पॉवरहाउस में ड्युअल सोनी सेंसर लगे हैं, जो मोबाईल फोटोग्राफी का स्तर काफी बढ़ा देते हैं।
सोनी लाईट-701 सेंसर का उपयोग पहली बार रियलमी 13 प्रो सीरीज़ के मुख्य कैमरा में किया गया है। इस 50 मेगापिक्सल के 1/1.56’’ के सेंसर में 24मिमी के बराबर फोकल लैंथ, एफ/1.88 एपर्चर, और ओआईएस है, जो हाई डाईनामिक रेंज के साथ डे-लाईट फोटो और काफी स्पष्ट और ब्राईट नाईट टाईम शॉट्स ले सकता है।
मुख्य कैमरा की मदद करने के लिए सोनी लाईट-600 सेंसर के साथ एक और 50 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है, जिसमें 1/1.95’’ साईज़ के साथ 73मिमी के बराबर फोकल लैंथ है।इनमें एक अत्याधुनिक फीचर, एआई अल्ट्रा क्लैरिटी एआई लार्ज स्केल मॉडल्स का उपयोग कर रिज़ॉल्यूशन को बढ़ा देता है और ब्लर दिखने वाली इमेज को भी स्पष्ट बना देता है।
यह फीचर लंबी दूरी से शॉट लेने और ज़ूम की गई इमेज कैप्चर करने के लिए बहुत उपयोगी है, और 10 एक्स से 30 एक्स ज़ूम रेंज के साथ इमेज लेने पर उसकी क्वालिटी खराब हो जाने की आम समस्या का समाधान करता है।