मेरा वृक्ष मेरा परिवार संदेश के साथ संस्कृत महाविद्यालय में रोपे 51 पौधे

अजमेर। सुप्रीम फाण्डेशन जसवंतगढ के मुख्य ट्रस्टी सेठ बजरंग लाल महावीर प्रसाद तापड़िया की प्ररेणा से स्थानीय राजकीय आचार्य संस्कृत महाविद्यालय में 51 पौधे लगाए गए।

फाण्डेशन के मुख्य समन्वयक श्याम बाबू शर्मा ने बताया कि फाण्डेशन द्वारा राजस्थान के सभी जिलों में संचालित राजकीय संस्कृत महाविद्यालयों में मेरा वृक्ष मेरा परिवार के संदेश के साथ 2100 पौधे लगाकर प्रदेश में छात्रों को अध्यापन के साथ साथ प्रकृति से जुड़कर पर्यावरण संरक्षण हेतु प्रेरित करना है।

मुख्यमंत्री वृक्षारोपण महाभियान के अन्तर्गत अमृत पर्यावरण महोत्सव 2024 एक पेड़ देश के नाम को ध्यान में रखते हुए इन पौधो के संरक्षण की जिम्मेदारी महाविद्यालय परिवार ने ली। इस मौक पर व्याख्याता शास्त्री लोकेश शर्मा, विमला गुर्जर, जितेन्द्र सिंह नरूका, चैतन्य प्रकाश दामोदरिया, ऋषि मिर्धा, शारदा देवी, जनता देवी व विद्यार्थियों सहित महाविद्यालय परिवार उपस्थित रहा।