भारत विकास परिषद स्थापना दिवस
अजमेर। भारत विकास परिषद की ओर से 10 जुलाई को स्थापना दिवस के मौके पर अरावली पर्वतमाला पर सीड्स बॉल्स उछाले जाएंगे ताकि उनमें रखे बीज पेड़ बन सकें।
पर्यावरण एवं सेवा पखवाड़े के समापन दिवस पर सुबह 6 बजे सुभाष उद्यान से बजरंगगढ़ चौराहे तक पर्यावरण जागरूकता रैली का आयोजन किया जाएगा। रैली में तुलसी गमलों का निशुल्क वितरण किया जाएगा।
सुबह 7.30 बजे चामुंडा माता मंदिर की पहाड़ियों पर सीड बॉल्स उछाले जाएंगे। परिषद् की अजमेर मुख्य शाखा के अध्यक्ष केजी गोयल ने बताया कि सायंकाल माकड़वाली स्थित परिषद भवन में विशेष सभा का आयोजन किया जाएगा जिसमें शाखा के पूर्व अध्यक्षों का सम्मान किया जाएगा। मुख्य अतिथि मेयर बृजलता हाड़ा तथा विशिष्ट अतिथि अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट गजेन्द्र सिंह राठौड़ होंगे।
पर्यावरण एवं जल संरक्षण के प्रांतीय संयोजक दिलीप पारीक ने बताया कि जस्ट थ्रो एंड गो गतिविधि में अजमेर, भीलवाड़ा, राजसमंद, ब्यावर, केकड़ी तथा शाहपुरा जिलों की 50 शाखाएं बुधवार को प्रातः काल एक साथ 51 -51 सीड बॉल्स उछाल कर नवाचार करेंगी। हजारों की संख्या में उछाली जाने वाली इन बॉल्स में जंगल जलेबी, इमली, खिरनी, सीताफल, आंवला, बेर और जामुन आदि के बीज होंगे।
बीज फेंकने के लिए गुलेल आदि का उपयोग भी किया जाएगा। वृक्षारोपण के पावन कार्य करने वाले नागरिकों को पर्यावरण मित्र, पर्यावरण सखी और पर्यावरण दंपत्ति की उपाधि देकर सम्मानित किया जाएगा। 31 अगस्त 2024 तक 11-11 वृक्ष रोपित कर फोटो भेजने वालों को राजस्थान मध्य प्रांत की ओर से सम्मान पत्र दिया जाएगा। परिषद द्वारा विद्यालयों में जाकर पर्यावरण चेतना का अभियान भी चलाया जा रहा है।
मालूम हो कि भारत विकास परिषद की स्थापना 10 जुलाई को 1963 को दिल्ली में हुई थी। आज परिषद की कुल 1512 शाखाएं हैं जो कि देश के सभी राज्यों में सेवा और संस्कार के कार्य कर रही हैं।