विश्व जनसंख्या दिवस : प्रधान सीमा रावत व CMHO ज्योत्सना रंगा पुरुस्कृत

अजमेर। विश्व जनसंख्या दिवस के अवसर पर राज्य स्तरीय पुरस्कार वितरण राजधानी जयपुर के राजस्थान इंटरनेशनल सेन्टर में आयोजित हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा थे व अध्यक्षता चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री गजेन्द्र सिंह खींवसर ने की।

इस अवसर पर अजमेर जिले के ग्रामीण क्षेत्र द्वारा परिवार कल्याण सेवाओं में उत्कृष्ट सेवाएं देने के लिए पंचायत समिति श्रेणी में अजमेर ग्रामीण पंचायत समिति प्रधान सीमा रावत व मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर ज्योत्स्ना रंगा को राज्य स्तर पर द्वितीय पुरस्कार प्रदान किया गया।

अजमेर ने परिवार कल्याण सेवाओं में द्वितीय स्थान प्राप्त करने पर अजमेर ग्रामीण प्रधान सीमा रावत को 7 लाख की राशि ईनाम स्वरूप दी गई। यह पुरस्कार मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा व चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री ने जयपुर में गुरुवार को दिया गया। पुरुस्कार संयुक्त रूप से अजमेर ग्रामीण प्रधान सीमा रावत एवं सीएमएचओ डॉक्टर ज्योत्स्ना रंगा ने प्राप्त किया।

इस अवसर पर एसीएस शुभ्रा सिंह, एमडी एनएचएम डॉ जितेंद्र सोनी, एएमडी अरुण गर्ग, डॉ सुनीत सिंह राणावत, निदेशक जन स्वा डॉ रवि प्रकाश माथुर सहित विभाग के आला अधिकारी मौजुद रहे। उल्लेखनीय है कि अधिकांश पुरस्कार अजमेर संभाग को मिले।