कांग्रेस में कोई गुटबाजी नहीं है : अजमेर शहर प्रभारी रूबी खान

अजमेर। राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी की सचिव एवं संगठन में अजमेर शहर प्रभारी रूबी खान ने कहा है कि कांग्रेस में कोई गुटबाजी नहीं है, कांग्रेस एक मजबूत संगठन एवं बड़ा परिवार है।

अजमेर दौरे में संगठनात्मक समीक्षा के लिए आई रूबी खान ने पत्रकारों से कहा कि आने वाले समय में कांंग्रेस और मजबूत होगी। चुनाव परिणाम में कांंग्रेस मजबूती से उभरी है। ये सब मिलकर एकजुटता से चुनाव लड़ने का परिणाम है कि हम सोनिया गांधी एवं राहुल गांधी के नेतृत्व में मजबूती से आगे बढ़े हैं।

उन्होंने कहा कि अजमेर संगठनात्मक मुद्दों में कुछ बाते उभरी है, इन मनमुटाव को दूर कर लिया जाएगा। इससे पहले उन्होंने केसरगंज, बाबू मौहल्ला स्थित कांग्रेस कार्यालय पर सभी कांग्रेस जनों से अलग अलग मुलाकात की एवं चुनाव परिणाम की समीक्षा भी की।

अजमेर शहर कांग्रेस के निवर्तमान अध्यक्ष विजय जैन, अजमेर दक्षिण से प्रत्याशी हेमंत भाटी, नगर निगम में विपक्ष की नेता डा. द्रौपदी देवी कोली, सेवादल के शैलेंद्र अग्रवाल सहित कई नेताओं ने रूबी खान से मुलाकात करके अजमेर में संगठन की जानकारी दी।